Bad Newz First Review: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म का पहला रीव्यू सामने आ गया है जिसमें फिल्म के लीड स्टार्स की तारीफ हुई है.
Bad Newz First Review: फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में 19 जुलाई को आ रही है लेकिन कई जगहों पर फिल्म के प्रीमियर हुए हैं. उसमें कई लोगों ने फिल्म देख ली है. फिल्म को लेकर अब तक कई रीव्यू आ चुके हैं जिसे ‘फर्स्ट रीव्यू’ कहा जा रहा है. फिल्म ‘बैड न्यूज’ की रिलीज से पहले तरण आदर्श समेत उन लोगों ने रीव्यू दिया है जिन्होंने फिल्म देख ली है.
फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसके गाने भी खूब चल रहे हैं. फैंस को 19 जुलाई यानी कल का इंतजार है लेकिन फिल्म को जिन लोगों ने रीव्यू दे दिए हैं वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ का पहला रीव्यू
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म ‘बैड न्यूज’ को 4 स्टार दिए हैं और वन वर्ड रीव्यू में ‘फन-टैस्टिक’ लिखा है. उन्होंने अपने रीव्यू में ये भी लिखा है कि फिल्म में मजबूत इमोशन हैं, हंसी है, कुछ अजीबोगरीब लाइन भी हैं जो आपको लोटपोट करने वाली हैं. मेकर्स ने जैसा प्रॉमिस किया था ये वैसी ही है नॉन-स्टॉप एंटरटेनर.
फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को आप 19 जुलाई से किसी भी सिनेमाघर में देखी जा सकती है. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. अब चलिए आपको कुछ उन लोगों के पहले रीव्यू भी बताते हैं जिन्होंने फिल्म ‘बैड न्यूज’ देख ली है.