Nia Sharma Birthday: निया शर्मा 17 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.
Nia Sharma Birthday: एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शो में काम किया है. निया अपनी एक्टिंग और बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए निया ने काफी स्ट्रगल किया. निया ने बताया था कि उन्हें अपना ही पेमेंट वापस लेने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था.
निया ने पेमेंट लेने के लिए किया था ये
स्ट्रगल डेज के बारे में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए निया ने बताया था, ‘आप कड़ी मेहनत करते हो और फिर आपको पैसों के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है. मैं इससे गुजरी हूं और लड़ी हूं. बहुत गंदी लड़ाई हुई है. मैं ऐसी इसान थी. आप इसे मेरा बचपना कहिए या फिर कुछ और. मैं स्टूडियो के बाहर खड़ी होती थी. जब तक मेरा पैसा नहीं मिलेगा मैं काम नहीं करूंगी. हां मैंने अल्टीमेटम दिया. क्योंकि इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं था पेमेंट लेने का. हमें भीख मांगने के लिए, गिड़गिड़ाने के लिए और रोने के लिए मजबूर किया गया.’