Deepak Tijori Files Case: दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 4 साल पहले पौने 2 करोड़ रुपये दिए थे, ताकि प्रोड्यूसर उनकी फिल्म में मदद दे सकें.
Deepak Tijori Files Case Against Producer: अभिनेता दीपक तिजोरी ने फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के खिलाफ ठगी का मामला अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. अभिनेता को इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है.
एक करोड़ 74 लाख की धोखाधड़ी का मामला
अभिनेता ने बताया कि उनकी 2019 में विक्रम खाखर से मुलाकात हुई थी. उन्होंने खाखर के सामने फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर खाखर ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. अभिनेता ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं, बल्कि लंदन में करना चाहते हैं. खाखर ने कहा कि वो इसमें उनकी मदद कर सकते हैं. अभिनेता ने खाखर को 3 मार्च 2020 को फिल्म की शूटिंग में आने वाले खर्च के लिए 1 करोड़ 74 लाख रुपए भी दे दिए.
इसी बीच, कोरोना ने दस्तक दे दी, तो खाखर ने अभिनेता से कहा कि कोरोना की वजह से सब कुछ बंद पड़ा है. इस वजह से अभी फिल्म की शूंटिग मुमकिन नहीं है. अभिनेता ने भी उनकी बात मान ली, लेकिन जब कोरोना का कहर थमा, तब भी खाखर ने अभिनेता को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
वह फिल्म की शूटिंग को लेकर लगातार टालमटोल करते रहे. अभिनेता ने कई बार खाखर को इस संबंध में कभी फोन तो कभी मैसेज किए, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया.