The Traitors: करण जौहर के रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ से बाहर हुआ पहला कंटेस्टेंट,

फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर का रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गई है। आइए आपको इस शो से जुड़ा अपडेट देते हैं।

करण जौहर के नए रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, पहला कंटेस्टेंट भी एलिमिनेट हो गया है। कहा जा रहा है कि एलिमिनेट होने वाले इस कंटेस्टेंट का नाम राज कुंद्रा है। राज कुंद्रा के शो से बाहर होने के बाद अब इस शो में 19 सेलेब्स बचे हैं। बता दें, अमेजन प्राइम वीडियो के इस रिएलिटी शो की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है और ये शूटिंग तकरीबन 14 दिन तक चलेगी।

शो में बने हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स
राज कुंद्रा के निकलने के बाद अब शो में करण कुंद्रा, रफ्तार, जैस्मीन भसीन, जन्नत जुबैर, हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, अंशुला कपूर, महीप कपूर, निकिता लूथर, पूरव झा, साहिल सलाथिया, आशीष विद्यार्थी, सूफी मोतीवाला, एलनाज, अपूर्वा, जानवी गौड़ और सुमुखी बने हुए हैं।

कब टेलीकास्ट होगा शो?
करण जौहर का रिएलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ये शो अगले साल जनवरी में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है।

क्या है इस शो का कॉन्सेप्ट?

करण जौहर के इस रिएलिटी शो का कॉन्सेप्ट पॉपुलर रिएलिटी गेम ‘द ट्रेटर्स’ से लिया गया है। इस गेम में कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांट दिया जाता है। पहले ग्रुप में अच्छे लोग होते हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में माफिया होते हैं। माफिया वाले ग्रुप को अपनी सूझबूझ से अच्छे लोगों को बाहर निकालना होता है। वहीं अच्छे लोगों को माफिया की पहचान सामने लाने की कोशिश करनी होती है।