Munjya Box Office Collection: ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. हालांकि 21वें दिन पहली बार फिल्म ने लाखों में कलेक्शन किया है.
Munjya Box Office Collection Day 21: शरवरी वाघ और अभय वर्मा की ‘मुंज्या’ ने अपनी शानदार थिएट्रिकल परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने अपना बजट तो पहले हफ्ते में ही वसूल कर लिया था और अब ‘मुंज्या’ जमकर प्रॉफिट कमा रही है. हालांकि अब सिनेमाघरों में कल्कि 2898 एडी के आने से ‘मुंज्या’ की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मुंज्या’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना किया कलेक्शन?
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और इसी के साथ इस ‘मुंज्या’ ने धुआंधार कारोबार कर लिया है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग तीन हफ्ते पूरा हो गए हैं और इस दौरान ‘मुंज्या’ ने अपनी कमाई से कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मुंज्या’ ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 35.3 करोड़ का कारोबार किया. दूसरे हफ्ते में ‘मुंज्या’ ने 32.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते के थर्ड फ्राइडे में 3 करोड़, तीसरे शनिवार 5.5 करोड़, तीसरे रविवार 6.85 करोड़, तीसरे मंडे 2.25 करोड़, तीसरे मंगलवार 2.25 करोड़ और तीसरे बुधवार भी 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे गुरुवार यानी 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 21वें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 21 दिनों में 90.80 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘मुंज्या’ क्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?
‘मुंज्या’ ने रिलीज के 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर राज किया है और हर दिन करोड़ों का कलेक्शन किया है. हालांकि प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने रिलीज होते ही ‘मुंज्या’ की कमाई को बड़ा झटका लिया है. 20 दिनों तक हर दिन करोड़ों में नोट छापने वाली ‘मुंज्या’ की 21वें दिन कमाई लाखों में सिमट गई. ऐसे में ‘मुंज्या’ के अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में मुश्किल हो सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म कल्कि के आगे कैसा परफॉर्म कर पाती है.