Mirzapur 3 Review: जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था वो अब रिलीज हो चुकी है. जी हां मिर्जापुर 3 रिलीज हो गई है और लोगों ने इसे रातभर में देख भी डाला है. सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर 3 इस साल की मोस्ट अवेटिड सीरीज में से एक है. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. एक बार फिर कालीन भैया का भौकाल सीरीज में देखने को मिला है. जैसे ही रात को मिर्जापुर 3 रिलीज हुई लोगों ने इसे रातभर में ही देख डाला है. मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. मिर्जापुर 3 को मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं सीजन 1 ही सबसे बेस्ट था. आइए आपको बताते हैं लोगों ने सीरीज को कैसे रिव्यू दिए हैं.
मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आए हैं. मुन्ना भैया को लोगों ने मिर्जापुर 3 में बहुत मिस किया है. कुछ लोगों का कहना है कि उनके बिना ये सीरीज में मजा नहीं है.
लोगों को पसंद आई मिर्जापुर 3
सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 ही छाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा-मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे. कंट्रोल, पॉवर, इज्जत Guddu Pandit. वहीं दूसरे ने लिखा- बाबूजी का ही बेटा है। Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत. माहौल गर्म है.