Hrithik-Saba Video: ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. कपल को साथ में देखकर इस अफवाहों पर विराम लग गया है.

Hrithik-Saba Video: आए दिन सेलेब्स के ब्रेकअप या तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि कपल ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी. मगर अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल के बीच अभी भी उतना ही प्यार है जितना पहले था. वायरल वीडियो में ऋतिक और सबा साथ में बप्पा की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन अपने घर गणपति को लेकर आईं थीं. सुनैना ने अपने गणपति की एक वीडियो शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वो बप्पा को घर लेकर आईं हैं कैसे विसर्जन किया. इतने दिनों की पूजा और आरती की भी सुनैना ने इस वीडियो में झलक दिखाई है. इसी वीडियो में सबा और ऋतिक साथ में बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं.

साथ में की बप्पा की आरती
वीडियो में सबा और ऋतिक बप्पा की आरती कर रहे हैं. उसके बाद विसर्जन के समय भी सबा ऋतिक के साथ ही खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों को साथ में देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. साथ ही ब्रेकअप की जितनी चर्चा थी अब वो शांत हो गई थी.

By Shiv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *