जिस तरह ‘पुष्पा 2’ बिजनेस कर रही है, किसी नई फिल्म का इसके सामने आना अपने आप में एक बड़ा रिस्क है. लेकिन ‘जवान’ डायरेक्टर एटली ये रिस्क उठाने जा रहे है…
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दिसंबर की शुरुआत में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म जल्द ही हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनने के लिए भी तैयार है.
जिस तरह ‘पुष्पा 2’ बिजनेस कर रही है, किसी नई फिल्म का इसके सामने आना अपने आप में एक बड़ा रिस्क है. लेकिन ‘जवान’ डायरेक्टर एटली ये रिस्क उठाने जा रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर एटली की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसके हीरो वरुण धवन हैं. क्या एटली को बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ से टकराने में डर नहीं लग रहा? फिल्ममेकर ने अब इस सवाल का जवाब दिया है
इसे क्लैश ना कहफिल्म के प्रमोट कर रहे एटली ने एक ताजा प्रेस मीट में कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट सब सोचकर प्लान कीहै.